10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : बरौनी में जमीन कब्जा मामले में हवाई फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद वार्ड 15 में सोमवार की सुबह दर्जनों राउंड फायरिंग की घटना ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी.

बरौनी. फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद वार्ड 15 में सोमवार की सुबह दर्जनों राउंड फायरिंग की घटना ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी. घटना की सूचना मिलने पर फुलवड़िया थाना पुलिस, उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 20 राउंड से अधिक हवाई फायरिंग की गयी. पीड़ित मो दानिश ने बताया कि सुबह वह अपने भाई के साथ अपने डेरा पर थे, तभी मधुरापुर बाघमारा के दबंग अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उनके खेत पर पहुंचे और लगभग 25 कट्ठा प्लॉट, जिसमें आधे में मकई और सरसों तथा आधे में आलू की फसल लगी थी, जबरदस्ती कब्जा करने के लिए ट्रैक्टर से जोतने लगे. उनके भाई ने इसका विरोध किया और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी और हवाई फायरिंग की. पीड़ित ने कहा कि दबंगों ने धमकी दी कि जमीन खाली नहीं की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. घटना के दौरान दबंगों के पास राइफल-पिस्टल थी और उनके सहयोगियों के पास लाठी, डंडा और कुदाल जैसे हथियार थे. फायरिंग की आवाज सुनकर पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे, तब दूसरा पक्ष भाग खड़ा हुआ. डीएसपी तेघड़ा कृष्ण कुमार, तेघड़ा थाना पुलिस और थानाध्यक्ष विजय सहनी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. डीएसपी ने थानाध्यक्ष फुलवड़िया को मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह जमीन विवाद का मामला है और गोलीबारी की घटना हुई है, तीन खोखे बरामद किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel