बछवाड़ा. बछवाड़ा थाने की पुलिस ने भ्रष्टाचार मामले में दादुपुर पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव मणिभूषण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मणिभूषण सिंह मधुरापुर गांव, तेघड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. उन पर लगभग 14 लाख रुपये गबन करने का आरोप है. प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2015 में दादुपुर पंचायत में सोलर योजना चलायी गयी थी. उस समय मणिभूषण सिंह पंचायत सचिव के पद पर थे और मुखिया गिरधारी राम थे. योजना के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग ने जांच की, जिसमें 14 लाख रुपये गबन का मामला सामने आया. इसके बाद वर्ष 2015 में तत्कालीन पंचायत सचिव के खिलाफ बछवाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया. कोर्ट द्वारा केस के सत्यापन के उपरांत पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत के लिए बेगूसराय भेज दिया गया. इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के मामलों में सख्ती का संदेश गया है.
छेड़खानी के आरोप में युवक को भेजा गया जेल
गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के भंसी गांव से एक छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भंसी गांव के रौशन कुमार को गिरफ्तार किया जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को पीड़िता की मां ने आवेदन दिया है जिसमें गिरफ्तार युवक पर शनिवार को तीन बजे सुबह में घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता के द्वारा थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार उक्त युवक घर में घुस गया जहां उसकी पुत्री गर्भवती है सोयी थी. उसके साथ उक्त युवक छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर वह चाकू का भय दिखाया. पुत्री के द्वारा हल्ला करने पर परिवार के लोग जगे.
इतनी देर में वह चाकू से हमला कर पुत्री का दाहिना हाथ काट दिया और भाग गया. जिसका इलाज गढ़़पुरा अस्पताल में कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

