बीहट. बीहट आरओबी के सिंगल लेन का बेगूसराय सांसद- सह- केंद्रीय कपड़ मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया.इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला,पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष,बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार,एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बताते चलें कि बीहट आरओबी का सिंगल लेन प्रारंभ हो जाने से बहुत हद तक लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी.वहीं दूसरी ओर चकिया के पास आरओबी के निर्माण कार्य को तेज कर दिया गया है.इस साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा कर लिये जाने की बात सामने आ रही है.बताते चलें कि चकिया और बीहट के पास आरओबी निर्माण कार्य में देरी के चलते और सिक्स लेन सड़क पुल पर वाहनों के आवागमन शुरू होते ही बड़ी-बड़ी गाड़ियों का चलना शुरू हो गया लेकिन इन दोनों जगहों पर वन वे व्यवस्था रहने से लोगों को लगातार जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

