17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी में वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख रुपये जब्त

विधानसभा चुनाव को लेकर आधे दर्जन से अधिक अंतर जिला चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर चौकसी बरती जा रही है.

बखरी. विधानसभा चुनाव को लेकर आधे दर्जन से अधिक अंतर जिला चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर चौकसी बरती जा रही है. वहीं प्रशासनिक एवं पुलिसिया गतिविधि काफी तेज हो गया है. वही जगह-जगह वाहन चेकिंग की जा रही है. जानकारी देते हुए एसडीएम सह सहायक निर्वाची अधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि विधानसभा के सांखू बॉर्डर,जयलख बहादुरपुर बॉर्डर जो कि खगड़िया जिला का सीमावर्ती इलाका है. वहां चेक पोस्ट बनाया गया है. वही हसनपुर मालीपुर के पास तथा गुदार चौक के पास चेक पोस्ट बनाया गया है. यहां कई अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिनके माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. वहीं गश्ती दल के द्वारा मुख्य बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि 50 हजार से अधिक नगद राशि ले जाने पर उसके दस्तावेज देने होंगे. इसकी भी जांच की जा रही है. उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि पचास हजार से अधिक रुपया पास में रखने पर सही प्रूफ को भी पास में रखे. इधर उड़नदस्ता टीम ने नदैल चौक समीप समस्तीपुर के मरथुआडीह निवासी एक युवक के पास से एक लाख रूपए बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि टीम में शामिल बखरी सीओ को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति पचास हजार रुपए से अधिक लेकर नदैल चौक समीप घूम रहा है. सूचना की सत्यापन कर उक्त युवक की जांच पड़ताल की गई, जहां एक लाख रुपए बरामद किया गया. युवक से रुपया से संबंधित प्रूफ की मांग किया गया, लेकिन उसने किसी भी प्रकार की कोई सही जानकारी नहीं देने पर विधिवत जब्ती सूची बनाकर सत्यापन के लिए जिला स्तरीय कमेटी को भेजी गई है. उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग वाहन की भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रशासन तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel