बरौनी. मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद पांच बदमाशों ने बेखौफ एक लाख नकद एवं डिजिटल पैन ड्राइव सहित अन्य सामान की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना गढ़हरा थानाक्षेत्र अंतर्गत कोल बोर्ड एपीएसएम कॉलेज रोड बरौनी की बताई जा रही है. घटना मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे कोल बोर्ड एपीएसएम काॅलेज रोड बरौनी बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी सेंटर एवं साइबर वर्ल्ड कार्यालय की बताई जा रही है. घटना के संबंध में पीड़ित सीएसपी सेंटर संचालक एवं साइबर वर्ल्ड संचालक चंदन कुमार एवं कुंदन कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर बारह बजे के आसपास दोनों भाई एक ही मकान के दो अलग अलग कमरों में ऑफिस कार्य कर रहे थे. तभी पांच हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लगभग एक लाख रूपया दो अलग अलग जगहों ने लेकर चंदन का मोबाइल एवं कस्टमर का डीजीटल साइन वाला दर्जनों पैन ड्राइव व प्रिंटर का कुछ सामान लेकर फरार हो गये. घटना को अंजाम देकर जाते समय बदमाशों ने कार्यालय का मुख्य गेट बाहर से लगा दिया. बदमाशों के जाने के बाद कार्यालय में काम करने वाले कर्मी ने अपने मोबाइल से गढ़हरा थाना पुलिस के पुलिस हेल्प डेस्क नंबर 112 पर काॅल कर घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पर गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार एवं डीएसपी टू पंकज कुमार व पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचक पूरे मामले की छानबीन में जुट गये और पीड़ित सीएसपी संचालक के निवानदेही पर घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए उक्त रूट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय पार्षद दीपक कुमार, आकाश कुमार,साकेत कुमार व अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रहे पुलिस पदाधिकारी को सीसीटीवी फुटेज खंगालने में मदद कर रहे हैं. वहीं घटनास्थल पर सीएसपी संचालक सह साइबर वर्ल्ड में मौजूद ग्राहक और प्रत्यक्षदर्शी पंकज कुमार उर्फ बुलबुल ने बताया कि वे ऑनलाइन निविदा की प्रक्रिया करने आये थे और नगद 50 हजार रूपया अपने निविदा कार्य के लिए दिया था और बैठकर फोनपर बात कर रहे थे तभी हथियार से लैस नकाबपोश पांच बदमाश दो एक कमरे में दो एक कमरे में और एक मुख्य द्वार पर खड़ा हो गया और कहने लगा जितना रूपया है जल्दी निकालो..मेरा मोबाइल छिनकर मोबाइल बंद कर दे दिया. सभी डरे सहमे थे. वहीं जानकारी के मुताबिक दोपहर मोटरसाइकिल पर पांच की संख्या में सवार नकाबपोश बदमाश ने घटना को अंजाम दिया और राजवाड़ा ढ़ाला के नीचे राजवाड़ा होते मालती के रास्ते भागे हैं. सीसी फुटेज में भी कुछ तस्वीरें सामने आ रही है, जो फिलहाल अपराधी के पहचान की पुष्टि नहीं कर रही है. डीएसपी टू पंकज कुमार एवं गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में घटना का उद्भेदन करने लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर एक काउंटर से बदमाशों ने लगभग 90 हजार नगद लिया और दुसरे काउंटर से लगभग 10 हजार रुपये लूटे. बदमाशों ने दोनों काउंटर से हथियार का भय दिखाकर खुद रुपये निकाला. वहीं दो बदमाश हेलमेट में थे और तीन बदमाश नकाबपोश थे. गढ़हरा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं दिनदहाड़े लूट की इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का महौल है. घटना के संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष ने कहा घटना के हर बिन्दुओं की जांच की जा रही है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सीसी फुटेज खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

