17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी में वाहन चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख नकद जब्त

शुक्रवार को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया है.

बखरी. शुक्रवार को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया है. इस दौरान सैकड़ों वाहन से प्रशासन ने लाखों रूपये की जुर्माना वसूल किया है.वही कारगिल चौक पर अवैध रूप से डेढ़ लाख रुपया लेकर जा रहे युवक को वाहन चेकिंग के दौरान जप्त किया गया है. वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सन्नी कुमार सौरव एवं एसडीपीओ कुंदन कुमार कर रहे थे.जानकारी देते हुए एसडीएम व एसडीपीओ ने बताया कि कारगिल चौक पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.तभी सूचना मिली कि एक युवक अवैध रूप से डेढ़ लाख रुपए लेकर आ रहा है.युवक के कारगिल चौक पहुंचते ही रोका गया एवं जांच पड़ताल किया गया.जिसमें युवक के पास से उक्त रुपया बरामद किया गया. पूछताछ में युवक से सही दस्तावेज की मांग की गई.लेकिन किसी भी तरह की दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए.वही कारगिल चौक समीप चलाया गया वाहन चेकिंग के क्रम में सत्ताइस हजार रूपया जुर्माना वसूल किया गया है.उन्होंने बताया कि शकरपुरा चौक,अनुमंडल चौक तथा आंबेडकर चौक पर सघन वाहन जांच की गई है.जिसका नेतृत्व निर्वाची पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार स्वयं कर रहे थे.बताया कि इन तीनों जगहों से करीब 70 वाहनों के प्रदूषण,हेलमेट,ट्रिपल लोडिंग, लाइसेंस आदि की जांच किया गया.जिसमें करीब 30 से 40 वाहन से एक लाख चौदह हजार रुपए की जुर्माना वसूल किया गया है.उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान ओर तेज किया जाएगा. मौके पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, एसआई रवीन्द्र तिवारी समेत भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे. इधर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव तथा एसडीपीओ कुंदन कुमार ने खखरुआ, इमादपुर, बरियारपुर, चकहमीद, नदेल गांव में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया, जहां अधिकारियों ने वांछित गरीब व असहाय लोगों से निष्पक्ष व भय मुक्त मतदान करने की अपील किए हैं और कहा कि कोई भी किसी के दवाब में नहीं आकर अपने इच्छित उम्मीदवारों को मतदान करे.इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उनके ऊपर मतदान के लिए कही से कोई दबाव नहीं है.वे लोग अपनी मर्जी से अपने उम्मीदवार को अपना मत डालते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel