20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन के सातवें दिन 31 प्रत्याशियों ने भरा नामजदगी का पर्चा

छह नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव नामांकन के सातवें दिन जिले में कुल 31 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया.

बेगूसराय. छह नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव नामांकन के सातवें दिन जिले में कुल 31 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. सदर अनुमंडल में बेगूसराय सदर विधानसभा क्षेत्र से कुल सात प्रत्यशियों ने अपना नामांकन कराया है. वहीं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से कुल चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है. बेगूसराय सदर से जनसुराज पार्टी से सुरेंद्र सहनी, कांग्रेस पार्टी से अमिता भूषण, पिंकी सिन्हा (निर्दलीय), समता पार्टी से सुशील कुमार, आम आदमी पार्टी से मीरा सिंह, मो सद्दाम (निर्दलीय) एवं बहुजन मुक्ति पार्टी से विजय कुमार ने अपना नामांकन कराया है. वहीं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से विजय प्रकाश उर्फ पप्पू कुमार, (निर्दलीय) राजद से नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, जदयू से राजकुमार सिंह एवं समता पार्टी से देवानंद राउत ने अपना नामांकन कराया है.

नामांकन की आज अंतिम तिथि

06 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित है. 18 अक्टूबर को स्कूटनिंग की प्रक्रिया होगी. 20 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. वहीं 06 नवंबर को मतदान एवं 14 नवंबर को मतगनणा की प्रक्रिया संपन्न होगी. नामांकन की प्रक्रिया सहजतापूर्ण तरीके संपन्न हो सके इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गयी है. सदर अनुमंडल परिसर में बेगूसराय (सदर) एवं मटिहानी विधानसभा के लिए नामांकन की प्रक्रिया हो रही है.

नामांकन को लेकर शहर में लगा जाम

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सदर अनुमंडल परिसर में नामांकन की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. सुरक्षा के दृश्टिकोण से नगरपालिका चौक, नवाब चौक एवं कैंटिन चौक पर बेरिकेडिंग किया गया है. जहां पुलिस बल की तैनाती की गयी है. गुरूवार को नामांकन को लेकर शहर में भीड़भार का वातावरण रहा. नामांकन को प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावकों को की नामांकन कक्ष तक जाने दिया जा रहा था. सर्मथकों व कार्यकर्ताओं को कैंटिन चौक के पास ही रोक दिया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel