20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की श्रद्धालुओं ने की पूजा

नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना किया.

बेगूसराय. नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना किया.मां ब्रह्मचारिणी वैराग्य, तपस्या और ज्ञान की देवी हैं.ऐसी मान्यता है कि इनके पूजन से सारी बाधाएं दूर होती है.बुधवार को माता चंद्रघंटा का पूजा अर्चना किया जाएगा. नवरात्रि को लेकर शहर से गांव तक तथा घरों से लेकर पूजा समितियों के पंडालों तक दुर्गा पूजा को लेकर पूरा भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. बेगूसराय नगर में 25 दुर्गा पूजा समिति की बनी महासमिति में भी मेले की तैयारियों को लेकर पूरा गहमागहमी बनी हुई है. शहर के विभिन्न समितियों के कार्यकर्ता मेले की तैयारियों में रात दिन जुटे हुए हैं. बाजारों में चहल-पहल भी काफी बढ गयी है. पूजा पंडालों के कार्यकर्ताओं में उत्साह और साज-सज्जा को लेकर गति बढती ही जा रही है.नगर निगम क्षेत्र के चार प्रमुख आकर्षणों के केंद्र में शहर के पूर्वी भाग विष्णुपुर में सात दुर्गा पूजा समितियों में भी तैयारियां जोड़ शोर से चल रही है.वहीं शहर के पश्चिम स्थित समितियों में रिफाइनरी टाउनशिप स्थित दोनों दुर्गा पूजा समिति और बीएमपी-8 में स्थित वैष्णवी दूर्गा स्थान में भी मेले की तैयारियां जोर-शोर से जारी है.हर साल के भांति इस वर्ष भी उक्त पूजा समितियों में श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ जुटनेवाली है.बीएमपी आठ में स्थित जय मां वैष्णवी दूर्गा मंदिर में भव्य पंडाल गेट का निर्माण चल रहा है.पंडालों में टूयूब लाइट एवं दर्जनों वेपर लाइटों से पूजा पंडाल को सजाने की तैयारियां चल रही है.वहीं शहर के पश्चिम में स्थित रिफाइनरी टाउनशिप दुर्गा पूजा मेले में पूरे जिला का प्रमुख आकर्षण का केंद्र होता है.लोग माता के दर्शन के साथ साथ हर सुविधा से संपन्न एक व्यवस्थित कॉलोनी भी घूम लेने का एक साथ आनंद उठाना चाहते हैं यह भी वजह है कि यह क्षेत्र दूर्गा पूजा मेला का मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है.टाउनशिप परिसर में एफ-वन तथा ई-टू मार्ग सहित दो दूर्गा पूजा समिति में मेले का आयोजन होता है.इस प्रकार से माता के तीन-तीन दरबार का दर्शन हो जाता है.रिफाइनरी टाउनशिप परिसर के एफ वन मार्ग में वर्ष 1966 में स्थापित शिव मंदिर परिसर में स्थित मानसरोवर पोखर दुर्गा पूजा समिति में लगभग तीस वर्षों से मेले का आयोजन हो रहा है.इस वर्ष भी आकर्षक पंडाल और भव्य गेट का निर्माण किया जा रहा है.मंदिर के बगल में बने आकर्षक व सुंदर मानसरोवर पोखर भी मेले में आकर्षण का केंद्र होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel