बेगूसराय. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा बेगूसराय सैकड़ों कर्मचारियों के साथ 14 सूत्री मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आये. उमस भरी गर्मी में अराजपत्रित कर्मचारियों ने अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय, राज्य महासंघ के महामंत्री सुबेश सिंह, बेगूसराय जिला मंत्री मोहन मुरारी के नेतृत्व में लाल झंडे एवं बैनरों के साथ हजारों की संख्या में आक्रोशपूर्ण रैली निकाल कर विरोध जताया. प्रदर्शन में शामिल हज़ारों कर्मचारी बैनर झंडा के साथ जिला पदाधिकारी के मनमाने रवैया के खिलाफ नारा लगाते हुए एवं गुस्से का इजहार किया. प्रदर्शन शहर के विभिन्न मार्ग एवं समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. तत्पश्चात समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर जनसभा आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता रामदास ठाकुर ने की. विदित हो कि जिला पदाधिकारी द्वारा तानाशाही कार्यशैली अपनाते हुए देर रात्रि तक कार्यालय खोलकर कार्य लेने, असमय अपरिपक्व स्थानांतरण, अमर्यादित भाषा शैली का उपयोग करने, जिससे कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश था. एक तरफ कर्मचारियों का समय से वेतन, एसीपी, एमएसीपी नहीं हो पाता है. नगर निगम कर्मचारियों का मानदेय महिनो तक लंबित रहता है. आशा, ममता, वैक्सिन कोरियर, आंगनवाड़ी वर्कर का प्रोत्साहन राशि ससमय नहीं मिलता है, भ्रष्टाचार चरम पर है तथा जब इस संबंध में जिला महासंघ का शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर बात करने का प्रयास किया तो उनके रवैए में कोई परिवर्तन नहीं था. महासंघ द्वारा शिष्टमंडल का बहिष्कार किया कर दिया गया तथा आज नोटिस जारी कर आक्रोश व्यक्त किया गया. इस आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय,महासंघ राज्य महामंत्री सुबेश सिंह विशेष रूप से शामिल हुए. जिन्होंने आमसभा को संबोधित किया और जिला प्रशासन को आगाह किया कि अगर कार्यशैली में सुधार लाना होगा वरना संपूर्ण बिहार का कर्मचारी बेगूसराय की सड़कों पर उतरेगा. जिला मंत्री मोहन मुरारी ने प्रर्दशन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग किया गया कि कर्मचारियों से सम्मान जनक व्यावहार करने, शिष्ट मंडल में अमर्यादित व्यावहार के संदर्भ संगठन से पुनः शिष्टमंडल वार्ता कर समाधान करने,कर्मियों के समस्याओं का समाधान करने, कर्मचारियों से एकजुटता कायम रखने का आह्वान किया तथा कहा कि पुनः महासंघ बैठक कर आगे के संघर्ष का कार्यक्रम तय करेगा. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह राज्य महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा जिला पदाधिकारी द्वारा कर्मियों के साथ मनमाने पूर्ण रवैया, अमर्यादित व्यावहार, बेवजह स्थाना तरण आदि पर रोक लगाने, सहित अन्य बिन्दुओं का समाधान की मांग किया एवं 20 मई को राष्ट्रव्यापी हडताल को सफ़ल बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशिकांत राय, सुबेश सिंह, मोहन मुरारी, सुधीर गांधी, शंकर मोची, जितेन्द्र राय, अरविंद कुमार, रामानंद सागर, सुनील कुमार, मनोज कुमार, सविता कुमारी, रेणु कुमारी, अनुराग कुमार, दिलीप मल्लिक, गिरीश सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है