begusarai news : बेगूसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की ऐतिहासिक विजय व पुनः मुख्यमंत्री बनने पर जदयू के कार्यकर्ताओं के लिए भव्य सम्मान समारोह का आयोजन आर्ट गैलरी कंकौल में किया गया. समारोह का आयोजन जदयू जिला कार्यकारी अध्यक्ष भूमिपाल राय एवं महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ. समारोह में जिले एवं महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ता व पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी व सांसद रामप्रीत मंडल, चेरिया बरियारपुर विधायक अभिषेक आनंद, मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, पूर्व महापौर संजय कुमार, रीना चौधरी, जिला परिषद नंदलाल राय, को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह उर्फ धनकु, रविंद्र सिंह, अरुण साहनी, पवन कुमार, उमेश पटेल, बृजकिशोर मेहता, धर्मवीर कुमार, नगर प्रवक्ता कुंदन कुमार सिन्हा उर्फ पिंटू, जिला युवा अध्यक्ष पंकज कुमार राय, छात्र नेता सौरभ कुमार, पूर्व व्यवसायिक जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार देव, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष राय आदि नेता कार्यकर्ता शामिल थे. समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार की राजनीति में एक बार फिर यह सिद्ध हो गया कि सुशासन, विकास और विश्वसनीय नेतृत्व का पर्याय केवल और केवल नीतीश कुमार हैं. उनके मजबूत, निर्णायक और जनकल्याणकारी नेतृत्व में एनडीए की प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति, झूठे प्रचार और अवसरवाद को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. इस ऐतिहासिक विजय एवं नीतीश कुमार के पुनः मुख्यमंत्री बनने की खुशी में जदयू संगठन द्वारा एक भव्य, जोशीला और ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि एनडीए की जीत गोलबंद, जुझारू, सड़क से सदन तक लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को समर्पित रहा, जिन्होंने बूथ स्तर पर विपक्ष की साजिशों का डटकर मुकाबला किया. जनता के बीच जाकर सच को रखा और नीतीश कुमार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया. यही कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक जीत के वास्तविक शिल्पकार हैं. पूर्व विधायक राजकुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह जीत नीतीश कुमार के काम की जीत है. नवनिर्वाचित विधायक अभिषेक आनंद ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर यह संदेश दे दिया है कि उसे न नौटंकी चाहिए, न जातीय उन्माद, बल्कि विकास, कानून का राज और ईमानदार नेतृत्व चाहिए. कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने दो टूक कहा कि जो लोग सत्ता को पारिवारिक जागीर समझते थे, उन्हें जनता ने करारा जवाब दिया है. जदयू का हर कार्यकर्ता नीतीश कुमार की ढाल बनकर खड़ा है और आगे भी रहेगा. महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने आक्रामक अंदाज में कहा कि यह जीत विपक्ष के लिए चेतावनी है. नीतीश कुमार जी बिहार की जनता की आवाज हैं. कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं और उन्हीं के दम पर एनडीए बिहार में अजेय है. सम्मान समारोह की शुरुआत से लेकर समापन तक कार्यकर्ताओं में पूरा जोश, उत्साह देखा गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की नारेबाजी और विजय गर्जना से समारोह गूंजता रहा. जदयू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को विकास, सम्मान और समृद्धि की नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता पूरी ताकत, समर्पण और संघर्ष के साथ मैदान में डटे रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

