बेगूसराय. बेगूसराय समेत राज्य के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री के द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया. इसको लेकर बेगूसराय जिलांतर्गत सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. बेगूसराय में सौगात के रूप में नौ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया जिसमें जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति और लगभग 22 करोड़ रुपये की गयी थी. इसके अलावा बखरी में 50 बेडों का अनुमंडलीय अस्पताल, मल्हीपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बेगूसराय में बीएससी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थान, छात्रावास तथा बछवारा, बरौनी, तेघरा मटिहानी में प्रखंड जन स्वास्थ्य इकाई के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया जिसकी कुल राशि 76 करोड़ रुपये थी. सदर अस्पताल में वीसी के जरिये जुड़े थे डीएम व अन्य: जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से मॉडल अस्पताल सदर अस्पताल का फीता काटते हुए भ्रमण किया गया. विस्तृत रूप से उक्त कार्यक्रम में उपाधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, वेक्टर वन अफसर डॉ सुभाष सिंह, आयुष्मान भारत प्रभात कुमार समेत सदर अस्पताल के सभी कर्मी उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी द्वारा पूरे भ्रमण का निरीक्षण किया गया एवं भवन प्रारंभ होने से पहले निर्देश दिया गया कि एक योजना बना लिया जाये, ताकि पूरे भवन का उपयोग समुचित तरीके से किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

