ePaper

Bihar Crime News: बिहार में जदयू नेता की बेरहमी से हत्या, रात में सोते समय अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी

10 Dec, 2025 11:14 am
विज्ञापन
jdu leader neelesh murder| JDU leader Nilesh Kumar shot dead in Begusarai

जदयू नेता नीलेश की फाइल फोटो

Bihar Crime News: बेगूसराय में जदयू नेता नीलेश कुमार की मवेशी के बथान में सोते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों में दहशत फैल गई, जबकि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

विज्ञापन

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर वार्ड नंबर-10 में हुई, जहां 37 वर्षीय नीलेश कुमार पर हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली उनकी छाती, गर्दन और आंख के पास लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक गोली की आवाज सुनते ही घर वाले दौड़े, लेकिन लगभग 9 बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

रात में खाना खाकर बथान में सोने गए थे नीलेश

मृतक नीलेश कुमार जदयू के पंचायत अध्यक्ष रह चुके थे और हाल ही में विधानसभा चुनावों में काफी एक्टिव थे. परिवार ने बताया कि वह रोजाना की तरह रात में खाना खाकर मवेशी के बथान में सोने गए थे. उसी दौरान आधी रात को छह से अधिक बदमाश पहुंचे और उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

एक युवक को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ

सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी और छौड़ाही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जबकि एफएसएल टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया.

मृतक के पिता ने क्या कहा?

मृतक के पिता रामबली महतो ने बताया कि वारदात के समय गांव के ही बृजेश कुमार और जयप्रकाश महतो सहित अन्य लोग हथियार लहराते हुए भागते देखे गए. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि हाल में कोई विवाद नहीं था, लेकिन कुछ साल पहले जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था.

एसपी मनीष ने क्या बताया?

बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया कि शुरुआती जांच में जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. 2019 में दोनों पक्षों ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे मामले को कई एंगल से जांच रही है.

Also Read: ‘पवन सिंह को लखनऊ में गोली मारेंगे…’, लॉरेंस गैंग ने लिखा- हमारे बारे में पप्पू यादव और उपेंद्र कुशवाहा से पूछ लेना

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें