13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइ-ग्लैम ड्रेस सेगमेंट की मिस बिहार बनीं एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल की निधि राज

आइ-ग्लैम के द्वारा बिहार की राजधानी पटना के होटल रेड वेल्वेट के सभागार में आयोजित मिस एंड मिस्टर जूनियर बिहार चैंपियनशिप 2025 में साहेबपुरकमाल प्रखंड के समस्तीपुर में एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल के वर्ग अष्टम की छात्रा और पत्रकार मनीष राज की सुपुत्री निधि उर्फ रिया ने रैंप वॉक, डांस स्पीच और ड्रेस सेगमेंट में मिस बिहार का खिताब जीतकर क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है.

साहेबपुरकमाल. आइ-ग्लैम के द्वारा बिहार की राजधानी पटना के होटल रेड वेल्वेट के सभागार में आयोजित मिस एंड मिस्टर जूनियर बिहार चैंपियनशिप 2025 में साहेबपुरकमाल प्रखंड के समस्तीपुर में एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल के वर्ग अष्टम की छात्रा और पत्रकार मनीष राज की सुपुत्री निधि उर्फ रिया ने रैंप वॉक, डांस स्पीच और ड्रेस सेगमेंट में मिस बिहार का खिताब जीतकर क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है. निधि के परिजनों ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित मॉडलिंग, ग्रूमिंग और ब्यूटी पीजेंट्स की दुनिया की अग्रगणीय आई ग्लैम द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आई ग्लैम ने बिहार के विभिन्न जिलों में ऑडिशन का आयोजन कर प्रतिभागियों को चयनित किया था. पटना में शनिवार को आयोजित फाइनल राउंड में चयनित प्रतिभागियों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन कर जूरी का दिल जीत लिया. आई- ग्लैम की फाउंडर देवजानी मित्रा ने सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. निधि की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक ललन यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील, पूर्व मुखिया ललिता कुमारी, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, भाजपा नेता ललन राय, पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह, एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह, निदेशक कृष्ण मुरारी, सरपंच मनोज कुमार सिंह, दीपक सिंह, पंकज सिंह, नागो सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel