साहेबपुरकमाल. गोल्ड कप ऑल इंडिया फुटवॉल टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाईनल मैच बीरगंज नेपाल बनाम सहारा लखनऊ के बीच खेला गया. जिसमें नेपाल ने सहारा लखनऊ को एक गोल से हराकर अगले राउंड में जगह सुरक्षित कर लिया. स्टूडेंट क्लब शालिग्रामी के सौजन्य से प्रखंड क्षेत्र के तेजनारायण उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित टूर्नामेंट के सबसे बड़ा मुकाबले में नेपाल और लखनऊ की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया. मध्यांतर से पूर्व संघर्षपूर्ण मुकाबले में दोनों टीमें कोई गोल करने में सफल नहीं हुई. मध्यांतर के बाद नई रणनीति के साथ भिड़ी दोनों टीम एक दूसरे पर लगातार हमलावर रही और इसी क्रम में नेपाल ने मौका का फायदा उठाते हुए एक गोल दाग कर विपक्षी टीम को दवाब में ला दिया. नेपाल का पहला गोल होते ही दर्शकों में उत्साह भर गया.
मैच देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
टीम को बराबरी पर लाने के लिए लखनऊ की टीम पूरी ताकत लगा दी परन्तु नेपाल का मजबूत गोल कीपर के दीवार बनकर गोल पोस्ट पर डटे रहने की वजह से कोई सफलता हाथ नहीं आ सकी.खेल के अंतिम समय तक लखनऊ की टीम कोई गोल नहीं कर सकी और एक गोल से शिकस्त पाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.इस मैच में वेस्ट 22 का खिताब वीरगंज नेपाल टीम में जर्सी नम्बर 8 के खिलाड़ी जीजस साकिया को थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार के हाथों प्रदान किया गया.मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका मो सलाम और सहायक निर्णायक की भूमिका में अनुराग कुमार, विनय कुमार और मनीष कुमार ने निभाई. खेल कमेंट्री खेल प्रवक्ता मो महमूद आलम ने किया. मौके पर मौके पर मुख्य संरक्षक सतीश भेदिया,सचिव सत्येंद्र कुमार पिंटू,अध्यक्ष विक्रम किशोर,संयुक्त सचिव सुबोध कुमार मुन्ना,उपाध्यक्ष सोनू कुमार,संरक्षक आलोक कुमार,सहायक सचिव पंकज कुमार ,कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार एवं प्रिंस कुमार, उपाध्यक्ष टू वुद्धदेव यादव के अलावे पूर्व फूटवॉलर रघुनाथ प्रसाद यादव गणमान्य लोग मौजूद थे.पूर्व फुटवॉलर रघुनाथ प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

