डंडारी. प्रखंड क्षेत्र के पुनर्वास मैदान तेतरी में आयोजित नाइट मैच तेतरी प्रीमियर लीग-11 का पहला लीग मैच अझौर बनाम नीमा टीम के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य रामनंदन पासवान व मटिहानी प्रखंड के उपप्रमुख सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मैच के दौरान नीमा टीम के कप्तान विजय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. अझौर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 84 रन बनाये. जवाब में नीमा की टीम ने 10 ओवर 4 गेदों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. फलस्वरूप नीमा ने अझौर को 4 विकेट से हरा दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीमा टीम के खिलाड़ी भगीरथ को विशिष्ट शिक्षक रणवीर कुमार ने दिया.
क्रिकेट मैच देखने के लिए उमड़े लोग
भगीरथ ने 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट भी लिए. अम्पायर की भूमिका में दिलीप कुमार, सुनील राय, स्करोर बिनोद शर्मा , गगन कुमार, कॉमेंटेटर की भूमिका में डॉ. मनोज, प्रेम शर्मा, सेन्टू राज मेहता, अमित सिन्हा आदि थे. मौके पर पंचायत के मुखिया आदित्य राज वर्मा, उपप्रमुख कैलाश यादव, साजन कुमार, सुबोध कुमार, भवेश कुमार, फंटूश कुमार , चंदन कुमार, रणविजय यादव ,जितेंद्र शर्मा, रूपक शर्मा, रंजन कुमार सहित सैकड़ों दर्शकों ने नाइट मैच का आनंद उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है