भगवानपुर. एक दौर में गुजरात से दो व्यक्ति निकले एक महात्मा गांधी और दूसरा सरदार बल्लभ भाई पटेल, जिन्होंने अंग्रेज को छक्के छुड़ाने का काम किये, लेकिन आज देश को लूटने के लिए और देश को बेचने के लिए गुजरात से चार लोग निकले हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले हैं. उक्त बातें महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीब दास के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूर्यपुरा मैदान में कही. उन्होंने उन चार लोगों में देश बेचने वालों में मोदी व शाह व खरीदने वालों में अडानी व अंबानी की जोड़ी को बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में भूमिहीन लोगों के लिए सरकार के पास जमीन नहीं है, मगर एक रुपये के मूल्य में हजारों एकड़ जमीन अडानी व अंबानी के हाथों बेचने का काम मोदी जी के इशारे से नीतीश जी किये हैं. इसलिए अब 20 साल पुरानी सरकार को बदलने की जरूरत है. इसलिए बिहार में तेजस्वी सरकार बनाने के लिए गरीबदास को वोट देने के लिए जनता से अपील की. वहीं, कांग्रेस के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद ने कहा कि गरीबदास विधायक बन कर सिर्फ पटना ही नहीं दिल्ली तक लड़ाई लड़ने का काम करेगा. वहीं एससी-एसटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम ने बिहार बदलने के लिए सत्ता परिवर्तन करने के लिए मतदाताओं से अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन, मंच संचालन पूर्व मुखिया रामबाबू तांती ने किया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य रामस्वार्थ साह, पूर्व प्रमुख कृष कुमार राय, पूर्व उपप्रमुख संजीव गुप्ता, मो युनुष, बंटी राणा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

