नावकोठी. थाना क्षेत्र के रजाकपुर और गौरीपुर के बीच खेत में एक महिला की नग्न व सिर कटी जीर्ण-शीर्ण लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना गुरुवार की शाम पांच बजे की है. विष्णुपुर पंचायत के गौरीपुर के श्रीराम महतो अपने खेत में सरसों का फसल देखने गए थे. खेत पहुंचने पर तेज दुर्गंध आ रही थी. दुर्गंध दिशा में पहुंचा तो एक महिला की सिर कटी लाश देखी. बाहर निकलकर शोर मचाया. आसपास के गांव के लोगों की भीड़ शव को देखने खेत पहुंचे. लाश से इतनी दुर्गंध थी कि कोई करीब नहीं जा सका. लोगों का कहना था कि उक्त महिला की हत्या कुछ दिन पहले हुई होगी हत्यारा शिनाख्त मिटाने के लिए हाथ-पांव एवं सिर काट कर खेत के इधर-उधर फेंक दिया. शव में कीड़े लग गये थे.
नावकोठी थाना क्षेत्र के रजाकपुर और गौरीपुर के बीच का मामला
सूचना मिलते ही रजाकपुर और गौरीपुर सहित आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. इसकी सूचना रजाकपुर मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने पुलिस को दिया. थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया एवं शव की शिनाख्त में जुट गये. इस घटना से पूरे इलाके में अफवाह का बाजार गर्म है. समाचार प्रेषण तक लाश की पहचान नहीं हो सकी थी.पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजने की तैयारी में सक्रिय था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है