साहेबपुरकमाल. हम प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर हत्या की सूचना मिलने पर पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव शनिवार की शाम संदलपुर गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि न्याय मिलने तक हम आपके साथ है और हर हाल में न्याय दिलाकर रहेंगे. सांसद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हम पूरे कार्रवाई का मोनिटरिंग कर रहे थे. डीजी से बात किये तभी अपराधी के घर कुर्क हुई और मकान को ध्वस्त किया गया.उ न्होंने समाज में अपराधियों को संरक्षण मिलने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि अपराधी की न कोई जात होती है और न ही कोई धर्म.इसलिए अपराधी को समाज मे किसी तरह का संरक्षण और समर्थन नहीं मिलना चाहिए. सांसद ने बिहार में हत्या लूट,बलात्कार और अपहरण का बढ़ते मामले पर भी आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि सरकार अपराध को रोकने में विफल हो रही है. उन्होंने हम प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर हत्या मामले का सभी अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के द्वारा कठोर दंड दिलाने का मांग भी सरकार से किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है