मटिहानी. मिडिल स्कूल रामदीरी नकटी में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठी से आठवीं के नामांकन में रोक एवं अचानक पूर्व के छात्रों को उच्च विद्यालय स्थानांतरण के विरोध में मध्य विद्यालय नकटी अस्तित्व बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आपात बैठक अवकाश प्राप्त राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक दशरथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुलायी गयी. उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से विद्यालय विलय के सरकारी आदेश का विरोध करते हुए शनिवार को ग्रामीणों की बैठक बुलाने, चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया.
मिडिल स्कूल रामदीरी नकटी का मामला
वक्ताओं ने कहा मिडिल स्कूल सभी मापदंडों को पूरा कर रहा है. बीस कमरे, कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष एवं खेल प्रांगण की समुचित व्यवस्था रहते हुए प्राथमिक विद्यालय बना देने से वर्षों पुरानी ख्याति मृतप्राय हो जायेगी. अपात बैठक में जिला पार्षद झूना सिंह, राजीव कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, कृष्ण कुमार उर्फ झामलाल, सुनील कुमार, रोहित कुमार, रोशन कुमार मंगल, सालन कुमार, निर्मल कुमार मुन्ना, हरिशंकर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मृत्युंजय कुमार, रोहित कुमार, महेश कुमार, राजीव कुमार, पूर्व सरपंच शंभू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है