11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माताओं ने जिउतिया व्रत कर की बच्चों की लंबी उम्र की कीमना

प्रखंड के मालीपुर, कोरैय, सुजानपुर, धरमपुर, दुनही, कोरियामा, रजौड़, कुम्हारसों, सोनमा, मौजीहरिसिंह समेत विभिन्न गाँव में महिलाओ ने जितिया व्रत रखी.

गढ़पुरा. प्रखंड के मालीपुर, कोरैय, सुजानपुर, धरमपुर, दुनही, कोरियामा, रजौड़, कुम्हारसों, सोनमा, मौजीहरिसिंह समेत विभिन्न गाँव में महिलाओ ने जितिया व्रत रखी. बताया गया कि जितिया व्रत का महत्व सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि भावनात्मक भी है. यह व्रत मुख्य रूप से माताएं अपने पुत्र की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान पर आने वाले संकट दूर हो जाते हैं और उसके जीवन में खुशहाली आती है. जितिया व्रत में उपवास रखने के साथ-साथ जीमूतवाहन की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.गाँव में माताएं रविवार अहले सुबह परम्परागत तरीके से दही चुरा एवं पान खाकर व्रत का शुरुआत किया. इसको लेकर बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में भी पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. सुबह से ही लोग हरिगिरिधाम समेत विभिन्न मंदिरो में पूजा अर्चना करते नजर आये. वहीं डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार संतान की मंगल कामना और उनके दीर्घाय होने के लिए रविवार को माताएं जिउतिया व्रत किया. अहले सुबह सरगही खाकर पूरे 24 घंटे का निर्जला व्रत रखी और पुत्र की लंबी आयु की मंगल कामना की. इस अवसर पर माताएं कथा भी सुनी.कथावाचक ने कहा कि जीवित्पुत्रिका, जितिया या जिउतिया नाम से सुप्रसिद्ध यह व्रत हिंदू धर्म में माताओं की आस्था का केंद्र है. मान्यता है कि यह व्रत संतान के मंगल कामना के लिए की जाती है. यह व्रत तीन दिन तक चलता है. व्रत के दूसरे दिन माताएं दिन-रात एक बूंद भी पानी ग्रहण नहीं करती हैं. इसका संबंध महाभारत काल से भी माना जाता है. कहा जाता है कि उत्तरा के गर्भ पर अश्वत्थामा ने बाण चलाया और उसके गर्भ को नष्ट कर दिया..तब भगवान श्रीकृष्ण ने उसे जीवित कर किया और उस वक्त यही तिथि थी. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि द्रोपदी के पुत्र जब महाभारत युद्ध में मारे गए तब द्रोपदी ने अपने पुत्र का सिर लेकर श्रीकृष्ण के पास जाती है और श्रीकृष्ण उन्हें जीवित्पुत्रिका की कहानी सुनाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel