डंडारी. प्रखंड के आदर्श ग्राम तेतरी में जारी श्रीराम–जानकी विवाहोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को कलेवा एवं नेग कार्यक्रम पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आयोजित किये गये. सुबह से ही पुनर्वास मैदान में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. महिलाओं ने समूह में मंगल गीत गाकर विवाह की परंपरागत रस्मों का निर्वहन किया. इस विदाई समारोह में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. जैसन सीता जी हमर वैसन कतऊ केहू न… जैसन पहुना हमर वैसन कतऊ केहू न… जैसे विवाह गीत से विवाह स्थल गुंजायमान होता रहा. विवाह के उल्लास में डूबे संत, धर्माचार्य और श्रद्धालुओं ने भी दूसरे दिन लौकिक व वैदिक परंपरा के अनुसार कलेवा, नेग व व न्यौछावर रस्म के दौरान अपनी आस्था निवेदित की. इसके साथ ही महिलाओं ने मंगल ध्वनि के बीच माता सीता को अश्रुपूर्ण नयनों से विदाई दी. विवाहोत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी स्थानीय लोगों की सहभागिता और उत्साह देखते ही बन रहा है. नेग-कलेवा की रस्मों में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही. आयोजन समिति ने बताया कि विवाहोत्सव के समापन तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. ग्रामीणों ने इसे अपनी आस्था और सनातन परंपरा के संरक्षण का प्रतीक बताया. मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष बासुकीनाथ शर्मा, उपप्रमुख कैलाश यादव, मुखिया आदित्यराज वर्मा, कन्हैया हजारी, महंथ रामविराज सिंह, महंथ वालेश्वर यादव, सुरेश यादव, मुरारी झा, रौशन झा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

