वीरपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने 500 से अधिक लोगों के ऊपर 107 की कार्रवाई की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों के 500 से अधिक लोगों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग व आदर्श आचार संहिता को सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. शराब सहित अन्य सभी प्रतिबंधित मादक पदार्थों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

