28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन पर कब्जा व गैंगवार में 12 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

थाना क्षेत्र के समसा में हुए एसटीएफ की कार्रवाई में बमबम महतो गिरोह के मुख्य सरगना रणवीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल बरकरार है.

नावकोठी. थाना क्षेत्र के समसा में हुए एसटीएफ की कार्रवाई में बमबम महतो गिरोह के मुख्य सरगना रणवीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल बरकरार है. एसटीएफ की कार्रवाई में रणवीर कुमार पुलिस की गोली लगने से मंगलवार को घायल हो गया था. रणवीर के ठिकाने से एक राइफल दो कट्टा 45 कारतूस दो बिंडोलिया दो मोबाइल और चार खोखा बरामद किया गया था.शेष सदस्यों की धरपकड़ के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है. बताया जाता है कि देर रात तक पुलिस की टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पायी है. रणवीर कुमार पर आधे दर्जन मुकदमा नावकोठी,बखरी,डंडारी,परिहारा थाना में हत्या लूट रंगदारी एवं अवैध हथियार,विस्फोट पदार्थ रखने के मामले दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बमबम महतो गिरोह एवं रंजीत महतो के साथ जारी गंडक नदी के किनारे जमीन पर कब्जा तथा गैंगवार में एक दूसरे के परिवार से मारे गये परिजनों के प्रतिशोध में आपराधिक साम्राज्य स्थापित है.बमबम का भाई हरिनंदन महतो जेल से बाहर जमानत पर आए हैं. वहीं रंजीत महतो भी जमानत पर जेल से बाहर निकाला है.लेकिन बमबम महतो जेल में है.बमबम महतो के जेल में रहने के कारण उनके गिरोह का संचालन रणवीर महतो के हाथों में था.रंजीत महतो को भी पुलिस ढूंढ रही है.इसके गिरफ्तारी के लिए विभाग 15000 रूपये ईनाम घोषित किया है.फिलहाल पुलिस के नजरों से बचकर गिरोह का संचालन कर रहा है.दोनों गिरोह के परस्पर प्रतिशोध में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. दोनों गिरोह की आपराधिक गतिविधि डंडारी परिहारा बखरी और नावकोठी थाना के लिए सिर दर्द बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel