20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : वॉलीबॉल मैच में बखरी के मोहनपुर ने भुइंधारा को हराया

Begusarai News : पुलिस और ग्रामीणों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से 22 फरवरी से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है.

बखरी. पुलिस और ग्रामीणों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से 22 फरवरी से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. इसकी शुरूआत बीते सोमवार से की गई है.जहां दूसरे दिन थाना क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर खेल मैदान में वॉलीबॉल मैच खेला गया.जिसे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर फैसल अहमद अंसारी ने फीता काट और किक मारकर खेल को शुरू किया. मैच में मोहनपुर ने भुइंधारा को 3–0 के हराकर कप पर कब्जा जमाया.

मोहनपुर टीम में शामिल सफल खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

वहीं पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष के द्वारा मोहनपुर टीम में शामिल सफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने का काम किया है. इस अवसर पर खिलाडिय़ों और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जाता है. जिसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन होती है. इसका मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जाता है.ताकि पुलिस और जनता मिलकर समाज के उत्थान के लिए काम कर सकें.कहा कि पुलिस वर्दी पहनी हुई जनता है.जनता बिना वर्दी पहने हुई पुलिस है.पुलिस से हाथ से हाथ मिला कर चलना होगा. मौके पर रंजन कुमार सिंह,अखिलेश सिंह, निर्मल सिंह,प्रभास सिंह,सचिदानंद राम,विश्वजीत किशोर सनमून समेत ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें