चेरियाबरियारपुर. प्रखंड बीस सूत्री गठन से जदयू एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. वहीं दूसरी बार जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्ला को बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाओं का तांता लगा है. जानकारी के अनुसार मंत्री मंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना के संकल्प संख्या- 384 में निहित प्रावधान के आलोक मे बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर प्रखंड के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यांन्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को नामित किया गया है. जिसमें जदयू प्रखंड अध्यक्ष को दोबारा अध्यक्ष एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे 15 सदस्यों पर आधारित कमेटी का गठन किया गया है.
एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
कमेटी में सदस्य पद पर मोतिलाल साह, रामविलाश वर्मा, अमरेश चौधरी, कविता देवी, अनमोल शरण, मनोज भारती, रूपेश कुमार, उमेश कुमार, शम्भू प्रसाद सिंह, संदीप कुमार, जितेंद्र यादव, राजेश कुमार आदि को मनोनीत किया गया है. वहीं मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नामित को वरिष्ठ जदयू नेता चंद्रशेखर वर्मा, जदयू किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा, नगर जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, सीताराम ठाकुर, रामराज महतो, रामविलाश सहनी, विनीत पसवान, राजीव कुशवाहा, शरद कुमार सहित अन्य ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

