8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने रखीं कई समस्याएं

बखरी में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड सभागार में प्रमुख शिवचंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई.

बखरी. बखरी में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड सभागार में प्रमुख शिवचंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करते हुए सभी विभागों में सुधार और लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. विधायक प्रतिनिधि सह लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने रिक्त पदों पर जल्द बहाली,पीएससी बखरी में बेहतर इलाज व्यवस्था,सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,लेबर इंस्पेक्टर कार्यालय खोलने और मजदूरों के लिए लेबर कार्ड शिविर लगाने की मांग की है. वही उपप्रमुख रूबी देवी कुशवाहा ने विभागीय कार्यशैली पर नाराजगी जताई है.मुखिया योगेंद्र राय ने शिक्षक बहाली में गड़बड़ी की जांच की मांग किया है.जबकि राटन के पंचायत समिति सदस्य रीना देवी ने नीलगाय से फसल क्षति का मुद्दा उठाया तो बहुआरा मुखिया जनार्दन यादव ने नल-जल योजना की विफलता बताई.इसके अलावा घाघरा मुखिया नंदकिशोर तांती ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में अवैध वसूली की शिकायत करते हुए कहा कि अविलंब इस मसले पर कार्रवाई किया जाना चाहिए.चकहमीद के पंसस सदस्य विद्यानंद ठाकुर ने अंचल कार्यालय में सीओ राकेश कुमार चौधरी के नहीं बैठने और दाखिल खारिज के नाम पर कर्मियों व उनके प्राइवेट सहयोगियों के द्वारा धांधली करने का आरोप लगाया.इधर प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान और बीडीओ कुमार मुकेश ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. बैठक में आरओ सचिन कुमार, राटन मुखिया जीवो देवी, परिहारा के आरती देवी,पंसस सदस्य चंदन कुमार कुशवाहा, पिंकी देवी समेत कई विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel