चेरियाबरियारपुर. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड प्रमुख रीना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमे विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रतिनिधि को भेजे जाने को लेकर सदस्यों मे क्षोभ दिखा. वहीं कई विभाग सदस्यों के निशाने पर रहे. सदस्यों ने विभिन्न विभाग के समीक्षा के दौरान कई सवाल खड़ा कर राशि का दुरुपयोग का आरोप लगाया. स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने ज्यादातर मरीजों को रेफर किए जाने पर आपत्ति जतायी. सदस्यों ने कहा कि आपके पास सुविधा उपलब्ध है. उसका इस्तेमाल कर लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया. पीएचडी विभाग के जेई पर सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से मिलते तक नहीं हैं. और किसी योजना की जानकारी नहीं दी जाती है. शिक्षा विभाग पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने बीईओ को एक विद्यालय गोद लेकर उसे समुचित विकास करने को कहा. साथ ही अन्य सभी विद्यालयों पर ध्यान दिए जाने पर बल दिया. बैंकों की भूमिका पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने बैंक कर्मियों के ग्राहकों के साथ व्यवहार को निशाना बनाया. साथ ही वृद्धजन पेंशन, छात्रवृत्ति व शौचालय की राशि के लिए पहुंचने वाले लाभुकों को बैंक कर्मी सहुलियत दें. साथ ही बैठक मे पंचायत समिति सदस्य मद की योजना मे योजना से वंचित सदस्यों को प्राथमिकता देने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावे कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ निरंजन कुमार ने पंचायत समिति सदस्यों से अपने मद की राशि पंचायत में खर्च करने का अनुरोध किया. ताकि वरीय अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सवालों से बचा जाये. मनरेगा के अधिकारियों को कार्य में गति लाने को कहा गया. साथ ही, बाल विकास परियोजना की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने घोर निराशा व्यक्त किया. साथ ही भवनहीन केंद्रों के लिए अंचल कार्यालय से समन्वय बनाकर भूमि उपलब्ध कर विभाग को प्रतिवेदित करने की बात कही. बैठक में सीओ नंदन कुमार, उपप्रमुख अरविन्द प्रसाद सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकृति किरण, बीइओ मो अतहर हुसैन, मुखिया रविनेश कुमार राही उर्फ रवीश सिन्हा, मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, काजल कुमारी, निरंजन कुमार निराला, आलोक ललन भारती, पंसस मनोज भारती, श्रवण सहनी, सुनीता देवी, मोनी देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

