19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वित्तीय वर्ष में मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव से 35 करोड़ का राजस्व हुआ प्राप्त

सोनपुर मंडल में वाणिज्य विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया जा रहा है.

तस्वीर-19- टिकट चेकिंग अभियान में शामिल कर्मी

बरौनी. सोनपुर मंडल में वाणिज्य विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया जा रहा है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन एवं मंडल वाणिज्य टीमों की समन्वित कार्रवाई के परिणामस्वरूप इस अभियान ने अत्यंत सकारात्मक उपलब्धियां दर्ज की है. इस विशेष जांच अभियान के दौरान विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में टिकट जांच टीमों ने कुल 4,656 मामलों में बिना टिकट एवं अनियमित टिकट से यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा. इनसे लगभग तैंतीस लाख की राजस्व वसूली की गई, जो मंडल के राजस्व संरक्षण के प्रयासों को और मजबूत करती है. वहीं नवंबर माह में सोनपुर मंडल में नवंबर माह के दौरान निरंतर सघन टिकट जांच अभियान जारी है. अब तक नवंबर महीने के भीतर कुल 55 मामलों का निपटारा किया जा चुका है तथा इस अवधि में साढ़े तीन करोड़ से अधिक प्राप्त हुआ है. यह यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की बढ़ती जागरूकता, मंडल की सतत मॉनिटिरिंग तथा टिकट जांच टीमों की प्रभावी कार्यशैली का परिणाम है. विदित हो कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक टिकट चेकिंग के माध्यम से सोनपुर मंडल ने 5,15,265 बेटिकट एवं अवैध यात्रियों से लगभग 34.5 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति की है. सोनपुर मंडल द्वारा टिकट जांच अभियान केवल राजस्व संरक्षण ही नहीं, बल्कि यात्रियों की सुविधा, सुरक्षित यात्रा एवं सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे विशेष अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि अवैध यात्रा पर प्रभावी रोक लग सके और अधिक से अधिक यात्री समुचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित हों. सोनपुर मंडल भारतीय रेल के राजस्व एवं सेवा गुणवत्ता में सतत सुधार के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel