मटिहानी. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय मटिहानी में रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के डी हिमांशु ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा की पार्टी है. मटिहानी कांग्रेस पार्टी की परम्परागत सीट रही है. उन्होंने कहा कि मटिहानी विधानसभा, बछवारा विधानसभा,बेगूसराय विधानसभा कांग्रेस पार्टी को सीट मिलना चाहिए.यहां कांग्रेस पार्टी की संगठन बेहतर बनी हुई है.उन्होंने कहा कि हम लोगो का महागठबंधन पार्टी मजबूत होते जा रहा है.उन्होंने कहा कि मटिहानी विधानसभा में कांग्रेस की सीट नहीं मिलेगी तो कार्यकर्त्ता कांग्रेस पार्टी के हाथ छाप को भूल जायेंगे. उन्होंने कहा कि मटिहानी विधानसभा में सीपीएम से सीपीआई का बेहतर संगठन है तो सीपीएम किस आधार पर सीट की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन जो तय करेंगी हम उसके साथ हैं. कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजदेव सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी को बेगूसराय जिला में मटिहानी, बेगूसराय और बछवाड़ा कांग्रेस पार्टी को सीट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2020 में सीपीएम को सीट मिल गया था जबकि मटिहानी में सीपीएम का कोई जनाधार नहीं था. महागठबंधन की पार्टी ने इन्हें वोट देने का काम किया लेकिन इस वार कांग्रेस पार्टी को सीट मिलनी चाहिए. अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो मतीम ने संबोधित करते हुए कहा कि मटिहानी में अगर कांग्रेस को सीट मिलती है तो जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि हम ऊपरी शीर्ष नेतृत्व से मांग करते है कि कांग्रेस को ही सीट मिले. सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने भी आश्वासन दिया है कि मटिहानी सीट कांग्रेस को ही मिलेगी और महागठबंधन का सरकार बनना तय है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामानुज कुंवर, नौदेव राय,सकलदेव राय, करण कुमार, मुकेश कुमार गुड्डू सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

