बलिया. थाना क्षेत्र के नूरजमापुर में सोमवार की शाम छत पर लोहा (सरिया) बांधने के क्रम में करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नूरजमापुर वार्ड 6 निवासी रामजी यादव के 28 वर्षीय पुत्र अशोक यादव के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार अशोक यादव अपने गांव के ही अवधेश यादव के घर निर्माण में छत पर काम कर रहे थे, जब पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया. हादसे के बाद आसपास काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह उन्हें तार से अलग किया और आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बलिया लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अशोक यादव अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और राजमिस्त्री का काम करके अपनी पत्नी और तीन छोटे बच्चों का भरण-पोषण करता था. परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस घटना ने इलाके में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

