नावकोठी. प्रखंड के रजाकपुर में अर्जक संघ बेगूसराय के बैनर तले जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस रविवार को मनायी गयी. शहीद जगदेव प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार ने किया.इस कार्यक्रम का चिरंजीवीपुर के मुखिया प्रभात कुमार एवं हरेराम कुशवाहा ने उद्घाटन करते हुए कहा कि जिस लड़ाई को बाबू जगदेव प्रसाद लड़ते हुए शहीद हो गये, जिस वंचित शोषित पीड़ित लोगों की आवाज बुलंद करते हुए शहीद हुए. उनके विचारधारा उनके संघर्ष तथा कुर्बानी को लोग भूलते जा रहे हैं. धूर्त राजनीतिक दलों के प्रलोभन में आकर अपने बहुमूल्य वोटों को बर्बाद कर अपनों का ही नुकसान कर रहे हैं. आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है.महंगाई आसमान छू रही है.लोग बेहाल हैं.आज जनसरोकार की बात लोग नहीं करते. शहीद जगदेव प्रसाद के बताए हुए विचारों को अपनाने की जरूरत पर बल दिया.अर्जक संघ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र कुमार, राज्य समिति सदस्य सह जिला अध्यक्ष रामचरण महतो, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार आदि ने बताया कि जगदेव बाबू और रामस्वरूप वर्मा जी के विचारों को अपनाकर अपने समाज से अंधविश्वास और पाखंड को दूर करके एक सुंदर समाज का निर्माण कर सकते हैं. कार्यक्रम को पूर्व डीएसपी रामचंद्र राम, शिक्षक सुनील कुमार, अरुण कुमार महतो, अशोक पासवान, कौशल कुमार, श्रवण कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

