डंडारी. थाना परिसर डंडारी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 10 मामले की सुनवाई सीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जिसमें सात मामले पुराने एवं तीन नया मामला शामिल है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इनमें एक मामले का निष्पादन भी कर दिया गया. शेष अन्य मामलों में आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया. मौके पर हल्का कर्मचारी सत्येंद्र कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, रुपेश कुमार सहित सभी अंचल अमीन उपस्थित थे. वहीं वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना परिसर के सभागार में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा हेतू जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमे एक ही मामला का निष्पादन हो सका. इस संबंध राजस्व कर्मचारी राधे श्याम कुमार ने बताया है कि पूर्व के तेरह मामले थे. नया मामला नहीं आया है. कुल तेरह मामलों की हुई सुनवाई जिसमें से एक मामला का आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार,एएसआई अजय कुमार सहित दर्जनों फरियादी उपस्थित थे.
नावकोठी में दो नये मामले आये
नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार अंचल के विभिन्न राजस्व गांवों में उत्पन्न भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद के दो नये मामले सुनवाई के लिए दर्ज किये गये. दर्ज मामले पहसारा के नीरज कुमार व जोगी सिंह तथा सैदपुर की पूनम देवी व नन्द किशोर चौधरी का है. वहीं पुराने मामले की सुनवाई के दौरान एक भी मामला निष्पादित नहीं किया गया. सुनवाई किये गये मामले में समसा के राज कुमार महतो बनाम राम नन्दन महतो,रमौली के सिकन्दर महतो व सुलाम यादव, बभनगामा के राजेंद्र सिंह व कृष्ण नन्दन पंडित, जीतपुर के अमरजीत पोद्दार व नागों तांती, महेशवाड़ा के राज कुमार मिश्र व पंकज महाराज का है. मौके पर अंचलाधिकारी सूरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, प्रभारी राजस्व अधिकारी अखिलेश्वर राम, कार्य पालक सहायक अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है