22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के सक्रिय सदस्य कार्यक्रम में पहुंचे कई दिग्गज

इस सांगठनिक बैठक में मुख्य वक्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी संगठन के वर्तमान और इतिहास की चर्चा के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की.

बलिया. भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड छह में आयोजित की गयी. जिस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा की ओर से बिहार विधान परिषद के सदस्य लालमोहन गुप्ता, बेगूसराय के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, कृष्णमोहन पप्पू, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, महामंत्री राकेश पांडे, कुंदन भारती, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, मंडल अध्यक्ष कुंदन रस्तोगी, नितेश कुमार साहू, सुनील जायसवाल सहित पार्टी के सक्रिय सदस्य, कार्यकर्ता, मातृ शक्ति, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस सांगठनिक बैठक में मुख्य वक्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी संगठन के वर्तमान और इतिहास की चर्चा के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार पुनः बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश रौशन मुन्ना ने किया. जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने किया. कार्यक्रम में सबसे पहले सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा के संस्थापक सदस्य डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. जिसके बाद अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हमारे लिए देव तुल्य हैं. आप जैसे कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ऐसे ही नहीं बनी है. अन्य दलों के जितने कार्यकर्ता नहीं उतने तो भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिसने अपनी सक्रियता से देश को कई ऐतिहासिक निर्णय लेने में अपनी महती भूमिका निभाई है. वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण मोहन पप्पू ने कहा कि जनसंघ से शुरू हुई यह पार्टी जिसने तानाशाह इंद्रा गांधी द्वारा भारतीय लोकतंत्र और संविधान को जब कलंकित करने का प्रयास किया गया. तब अपनी पार्टी को जनता दल में विलय कर राष्ट्रीयता की भावना का परिचय दिया. बैठक में बलिया नगर अध्यक्ष कुंदन रस्तोगी, उतरी मंडल अध्यक्ष नितेश साहू, सा कमाल पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, गणपति पटेल, जनार्दन पटेल, धर्मेंद्र झा, गौरीशंकर पोद्दार, रंजन कुमार राज, विजय सिंह, विनय सिंह, चंद्रभूषण पोद्दार, अनिल भगत, राजकुमार गुप्ता, राममोहन रस्तोगी, रंजन चौधरी, सुनील चौधरी, कामिनी देवी, कौशल्या देवी, संजय यादव,यव्यासदेव यादव, सुरेंद्र यादव, धन्यवाद ज्ञापन नीरज सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel