10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिंद्रा एजेंसी को अनाधिकृत रूप से कचरा डंप करने को लेकर नोटिस जारी

नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या- 11 में सड़क किनारे जीरोमाइल स्थित महिन्द्रा एजेंसी व शो रुम के द्वारा करीब आठ ट्रैक्टर ठोस कचरा को अनाधिकृत रूप से डंप कर दिया गया है.

बीहट. नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या- 11 में सड़क किनारे जीरोमाइल स्थित महिन्द्रा एजेंसी व शो रुम के द्वारा करीब आठ ट्रैक्टर ठोस कचरा को अनाधिकृत रूप से डंप कर दिया गया है. जिसको लेकर नप बीहट के स्वच्छता निरीक्षक के द्वारा महिन्द्रा एजेंसी को नोटिस कर बताया गया है कि आपके द्वारा अनाधिकृत रूप से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 का उल्लंघन किया गया है. पत्र देते हुए निर्देशित किया गया है कि अविलम्ब 24 घंटे के अंदर अपने स्तर से उक्त स्थल की सफाई कराते हुए कार्यालय को सूचित करेंगें.ऐसा नहीं किए जाने पर आपके ऊपर प्रति ट्रैक्टर एक हजार रुपया जुर्माना की राशि तीन दिनों के अंदर कार्यालय में जमा करें.साथ ही कहा गया है कि निर्धारित समयावधि के अंदर प्रासंगिक स्थल का सफाई नहीं किये जाने पर नगर पालिका द्वारा इस कार्य पर हुए व्यय को आपसे अतिरिक्त वसूल किया जायेगा.इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि नप बीहट क्षेत्र में कहीं भी अनाधिकृत रूप से किसी के द्वारा कचरा डंप किया जाता है तो वैसे लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि नप बीहट क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों के द्वारा जहां -तहां कचरा डंप करने से नप बीहट की छवि धूमिल होती है. अतः ऐसे सभी संस्थाओं को चिन्हित कर आगे इसी तरह से नोटिस कर जुर्माना वसूला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel