19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लूनारियस हाउस की टीम बनी विजेता

राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सेंट जूड्स विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा के साथ इंटर हाउस वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

बरौनी. राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सेंट जूड्स विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा के साथ इंटर हाउस वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा के दौरान समस्त छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों ने एक स्वर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया तथा संविधान के आदर्शों, मूल्यों और कर्तव्यों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया. पूरे परिसर में अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति की अद्भुत भावना देखने को मिली. इस अवसर पर विद्यालय में इंटर हाउस वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 का भी सफल आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सोलारियस, लूनारियस, ऑस्ट्रियस एवं नेबुला हाउस की टीमों ने अत्यंत उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया. खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, सामूहिक सहयोग और अनुशासन का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में लूनारियस हाउस विजेता तथा सोलारियस हाउस उपविजेता घोषित हुए. सभी छात्रों ने दर्शक दीर्घा से ज़ोरदार उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए चेयरमैन शंकर कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर ओम नारायण एवं अकादमिक डायरेक्टर राहुल कुमार ने अपने संदेशों के माध्यम से सभी खिलाड़ियों, छात्रों एवं शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व, आत्मविश्वास, टीम स्पिरिट एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करते हैं. विद्यालय के प्राचार्य संतोष पांडेय ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्रों, शिक्षकों एवं आयोजन समिति को बधाई दी. पूरा आयोजन अत्यंत सुव्यवस्थित, सफल एवं प्रेरणादायी रहा. विद्यालय परिसर में उल्लास, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना का एक अद्भुत संगम देखने को मिला. यह आयोजन सेंट जूड्स विद्यालय की उस उत्कृष्ट परंपरा को पुनः सुदृढ़ करता है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के समग्र विकास शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक एवं व्यक्तित्व निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel