तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण एसडीओ राकेश कुमार ने किया. इस दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षक और प्रभारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. जिसमें छात्राओं की उपस्थिति, भोजन की गुणवत्ता, आवासीय सुविधाएं, स्वच्छता व्यवस्था और शिक्षण गतिविधियों की स्थिति शामिल रही. निरीक्षण के दौरान छात्राओं की उपस्थिति अत्यंत कम पायी गयी जिस पर एसडीओ ने कड़ा असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य निर्माण के उद्देश्य से कस्तूरबा विद्यालय पर प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये का खर्च किया जाता है. जिसमें भोजन, वस्त्र, पुस्तकें, दैनिक उपयोग सामग्री, चिकित्सा सुविधा, आवासीय व्यवस्था और शिक्षकों तथा कर्मचारियों का मानदेय जैसे महत्वपूर्ण खर्च शामिल हैं. सरकार की मंशा है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियां सुरक्षित और सक्षम वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें, परंतु उपस्थिति कम होना और अनुशासन की स्थिति कमजोर होना इस उद्देश्य को बाधित करता है. निरीक्षण में यह भी देखा गया कि कई छात्राएं निर्धारित यूनिफॉर्म में उपस्थित नहीं थी. जिस पर एसडीओ ने विद्यालय प्रबंधन पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए स्पष्ट कहा कि अनुशासन और नियमों की उपेक्षा किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने विद्यालय प्रभारी और वार्डन दोनों को सख्त निर्देश दिए कि विद्यालय की मूल भावना और सरकारी निवेश के अनुरूप परिणाम सुनिश्चित किए जाएं, अन्यथा जवाबदेही निश्चित होगी और आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी. इस दौरान एसडीओ शिक्षक की भूमिका में वर्ग कक्ष पहुंचकर छात्राओं से भी वार्ता किया, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें नियमित उपस्थिति बनाए रखने तथा पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना कमजोर वर्ग की बेटियों के लिए एक बड़ा अवसर है, इसलिए विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वह शिक्षा के माहौल को मजबूत करें और शिकायतों को पूरी गंभीरता से दूर करे. निरीक्षण के अंत में उन्होंने निर्देश दिया कि सुधारात्मक कार्रवाई और प्रगति का विस्तृत प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत किया जाए, ताकि अगली समीक्षा में स्थिति स्पष्ट रूप से बेहतर दिखाई दे. मौके पर मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो को भी एसडीओ ने इस दिशा में पहल कर स्थिति सुधार और कार्रवाई को निर्देशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

