बीहट. राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दूसरे दिन बृहस्पतिवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक्टिव कल्चरल सोसाइटी बेगूसराय के तत्वावधान में कलाकार कलेश्वरी दास ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. भजन की प्रस्तुति गंगा भजन के बाद भगवती वंदना की प्रस्तुति दी. इसके बाद कशिश कुमारी ने अपनी मधुर आवाज़ में “मुझे दास बना कर रख लेना भगवान तुम्हारे चरणों में “ लगन तुमसे लगा बैठे,जो होगा देखा जाएगा” “बिगड़ी मेरी बना दे,ऐ शेरों वाली मैया”,”मुकुट सिर मोर का मेरे चितचोर का”गीत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया.गीतों की प्रस्तुति में पुष्पांजलि तथा ताल वाद्य संगत पर चंदन कुमार ने बखूबी साथ दिया.गीत के पश्चात मनोज कुमार के निर्देशन में जट जटिन एवं गोदना लोक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति सोनी कुमारी,कोमल कुमारी,चांदनी कुमारी,विकास कुमार ने दिया. इसके उपरांत आकाश कुमार ने लोक गीत कजरी ओ पिया मेहंदी ले आ द मोतीझील से जायके साइकिल से ना” तथा भक्ति गीत “ओ आये तेरे भवन दे दे अपनी शरण”गाकर कार्यक्रम का समापन किया. कार्यक्रम में मंच व्यवस्था एवं संचालन रामसुंदर गांधी ने किया.जिला प्रशासन की ओर से कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम सहनी द्वारा संस्था के सचिव इम्तियाजुल हक सहित सभी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर मंच पर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

