बीहट. नगर परिषद बीहट क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय असुरारी जिला का एक आदर्श मध्य विद्यालय है,जहां वर्ग-एक से वर्ग-8 तक की पढ़ाई होती है.यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 800 है और उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या 12 है.यानी लगभग 67 बच्चों पर एक शिक्षक हैं. इनमें 11 बेसिक ग्रेड एवं मात्र एक शिक्षक स्नातक ग्रेड के पदस्थापित हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार गणित,विज्ञान,अंग्रेजी,संस्कृत, हिंदी तथा कंप्युटर विषय में एक भी स्नातक ग्रेड के शिक्षक नहीं हैं.इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है बच्चों के बीच विषयवार पढ़ाई की स्थिति क्या है. बेसिक ग्रेड में कम से कम 5 तथा स्नातक ग्रेड में 10 शिक्षकों की सख्त आवश्यकता है.बीपीएससी टीआर ई-1,2 और 3 में शहरी क्षेत्र के नाम पर एक भी शिक्षक को पदस्थापित नहीं किया गया है.फलत: शैक्षणिक व्यवस्था के चरमराने का अंदेशा है.उक्त बातों की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राय एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से देते हुए विभाग से यथाशीघ्र शिक्षकों के पदस्थापन की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

