24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बेंगलुरु से आ रहे मजदूर का ट्रेन से गिर कर हुई मौत, परिजनों में मातम

थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरिया गांव निवासी मृतक मजदूर राजन सहनी का शव गांव आते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भगवानपुर.

थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरिया गांव निवासी मृतक मजदूर राजन सहनी का शव गांव आते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. बताया जाता है कि कटहरिया गांव निवासी नरेश सहनी के करीब 22 वर्षीय पुत्र राजन सहनी बेंगलुरु से घर आ रहा था, इसी क्रम में दानापुर रेलवे स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर पहले ट्रेन से गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के शव में लिपट कर उसकी पत्नी हेमंती देवी व मां सरस्वती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. मृतक राजन का करीब तीन वर्ष पूर्व शादी हुआ था. मृतक पांच भाई में तीसरा भाई था, वह बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं इसकी जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से की.

फरार आराेपितों के घर हुई कुर्कीनावकोठी. थाने के विभिन्न कांड में फरारी चार वांछित नामजद के घर पुलिस पदाधिकारियों ने इश्तेहार चिपकाया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के नामजद वांछित हसनपुर बागर पंचायत के शेखपुरा के खलटू पासवान के पुत्र अमरजीत कुमार, समसा के रामबहादुर पासवान के पुत्र रंजीत पासवान, बमबम महतो के पुत्र भुल्ला महतो तथा भोला महतो कांड अंकित के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है. इनके विरोध न्यायालय ने इश्तेहार नोटिस जारी किया है. पुलिस पदाधिकारी ने गाजे-बाजे, माइकिंग के द्वारा आमलोगों को भी इसकी जानकारी दी गयी. इन्हें न्यायालय में हाजिर होने का एक पखवारा का समय दिया गया. इस अवधि में हाजिर नहीं होने पर कुर्की, जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel