खोदावंदपुर. खोदावंदपुर के रहने वाले एक मजदूर की असामयिक मौत उड़ीसा में शनिवार की रात में हो गया. मृतक की पहचान खोदावंदपुर पंचायत के बजही गांव स्थित वार्ड एक निवासी स्व. कृष्णदेव पंडित के 55 वर्षीय पुत्र रामाकांत पंडित के रूप में की गयी. मृतक का शव रविवार को उड़ीसा से खोदवंदपुर लाया गया. लाश गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. परिजनों ने बताया कि रमाकांत पंडित उड़ीसा के संबलपुर जिला के कुंजनपरा थाना क्षेत्र के रामजीगुढ़ी में रहकर मजदूरी करता था. वह वहां विगत 35 वर्षों से रह रहा था और मोटर बैंडिंग का काम करता था. वह छठ पर्व में अपने गांव आया हुआ था और करीब 10 दिन पहले ही उड़ीसा गया था. रमाकांत पंडित के असामयिक मौत से उसकी वृद्ध माता छठिया देवी, पत्नी कमला कुमारी, पुत्र प्रिंस कुमार, पुत्री ज्योति एवं दिव्या भारती का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना की सूचना पर पंसस प्रतिनिधि नवीन कुमार उर्फ धर्मा, वार्ड प्रतिनिधि सुनील कुमार प्रसाद समेत कई लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

