बलिया. प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में काली पूजा एवं मेला संपन्न हो गया. गुरुवार को मां काली के प्रतिमा का विसर्जन भी विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा कर दिया गया है. बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र के बलिया बाजार स्थित पुरानी दुर्गा स्थान एवं स्टेशन परिसर में मनाये जाने वाले काली पूजा का विसर्जन के साथ समापन हो गया है. जबकि प्रखंड क्षेत्र के नौरंगा, तुलसी टोल, राहतपुर, बरियारपुर, भवानंदपुर सहित अन्य स्थानों पर भी मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया है. शांतिपूर्ण माहौल में काली पूजा संपन्न हो गयी है. इस दौरान कई पूजा समितियों के द्वारा नाटक का मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

