8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : अवध एक्सप्रेस के लगेज कोच में चढ़ीं कई महिला यात्री, चलती ट्रेन से कूदी, एक जख्मी

Begusarai News : चलती हुई ट्रेन के डिब्बे से प्लेटफॉर्म पर छलांग लगाई कई श्रमिक महिला रेल यात्री गिर कर चोटिल हो गईं.

बेगूसराय/ बरौनी. चलती हुई ट्रेन के डिब्बे से प्लेटफॉर्म पर छलांग लगाई कई श्रमिक महिला रेल यात्री गिर कर चोटिल हो गईं. घटना मंगलवार को बरौनी जंक्शन की प्लेटफॉर्म संख्या 08 पर घटित हुई. बताया जाता है कि तकरीबन सात बजकर 20 मिनट पर बरौनी से समस्तीपुर जा रही 19038 अवध एक्सप्रेस में गलती से कुछ श्रमिक महिला रेल यात्री ट्रेन के लगेज वाला कोच में चढ़ गईं. ट्रेन जब बरौनी से अपने नियत समय पर गंतव्य की ओर रवानगी भरी कि इसी बीच आनन-फानन में उक्त ट्रेन में चढ़ीं श्रमिक महिला यात्री गतिमान ट्रेन से ही बेखौफ हो प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा दी.

बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-आठ पर हुई घटना

इस कारण कुछ क्षणों के लिए उक्त स्थल पर अफरातफरी की परिस्थिति उत्पन्न हो गई. जहां प्लेटफार्मों पर लोगों की आवाज सुन अवध एक्सप्रेस के ट्रेन मैनेजर (गार्ड) ने ट्रेन को रोक दिया. नतीजतन कई यात्री जो उक्त डिब्बे में सवार थीं, वे प्लेटफॉर्म पर उतर समक्ष प्लेटफॉर्म नंबर सात पर खड़ी बाघ एक्सप्रेस पर सवार हो गई. जबकि एक महिला के सिर से रक्तस्राव तेज थी किंतु मौके पर उपस्थित कुछेक लोगों ने उक्त महिला के सिर में कपड़े बांध दिया. अन्यथा अप्रिय घटना को टाला नहीं जा सकता था. घायल महिला यात्री के साथ ट्रेन से छलांग लगाई अन्य महिला यात्रियों ने बताया गया ये सभी अपने परिवार के भरण पोषण के लिए घर से दूर जाकर आलू की बुआई कर मजदूरी कर लौट रही हैं. विदित हो कि प्लेटफार्मों पर खड़ी ट्रेनों के कोच पर चढ़ने में कई यात्रियों की जत्था आए दिन अप्रिय घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं. बेखौफ होकर एक ओर महिला बोगी में पुरुष तो वहीं दूसरी ओर लगेज में कई यात्रियों की टोली सवार हो जाते हैं. कई बार विभागीय जांच अभियान के क्रम में कई दोषी यात्रियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत् कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाती है. बावजूद रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए कई यात्री नियम को ताक पर रख कर सहज यात्रा करते पाए जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel