बेगूसराय. जिला नियोजनालय द्वारा 24 सितंबर को आइटीआइ कैंपस में जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. जहां कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव के 100 पदों पर बहाली होगी. इस बात की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने दी. उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जॉब कैंप में भाग लेने के लिये अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास एवं उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित है. जॉब कैंप में भाग लेने के लिये अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

