बेगूसराय. उन्नति के बीस साल युवा संवाद कार्यक्रम बेगूसराय जदयू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में युवा जदयू अध्यक्ष पंकज राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा प्रमंडल प्रभारी पंकज सिंह पटेल, जदयू जिला अध्यक्ष रूदल राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा जिला कोडिनेटर सतीश कुमार गोलू,जदयू जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो,जदयू नेता नंदलाल राय ,डॉ एहतेशामूल हक अंसारी ,युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव राणा ,युवा महासचिव कुमार सौरभ , जिला सचिव मनोहर महतो ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन युवा जिला प्रवक्ता मिजान रिजवान ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि बिहार में विकास की गाथा 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. यह उन्नति की 20 साल की उपलब्धि है. आप तमाम साथी इनकी उपलब्धि की चर्चा पंचायत,गांव की बैठक में करें. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 16 सितंबर को चेरियाबरियारपुर में एनडीए का विधानसभा सम्मेलन होगा. 18 सितंबर को साहेबपुरकमाल विधानसभा, 20 सितंबर को तेघड़ा विधानसभा] 21 सितंबर को बखरी विधानसभा का एनडीए का सम्मेलन होगा. इस बैठक में उपस्थित ऐनुल हक, मो इरफान,अमन कुमार ठाकुर,प्रवीण कुमार,नीरज कुमार,विक्की कुमार सहित युवा जदयू के नेता पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

