बछवाड़ा. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रसीदपुर पंचायत में रविवार को 22 वां शाखा सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन की शुरूआत कॉ केदार चौधरी के द्वारा झण्डोतलन कर किया. वही कार्यकर्ताओं ने पूर्व दिवंगत मुखिया कॉ महेश्वर प्रसाद चौधरी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. शाखा सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सह पूर्व विधायक कॉ अवधेश कुमार राय ने कहा कि हमारा इतिहास संघर्ष और शहादत का इतिहास रहा है. गरीबों-दलितों को उचित सम्मान दिलाने एवं उनके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए बेगूसराय जिले के 125 से अधिक क्रांतिकारी साथियों ने अपनी शहादत दी. विपक्ष के द्वारा आज उस इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र और राज्य की सरकार सभी सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण कर रही है. इसके खिलाफ हमें मजबूती से संघर्ष करने की जरूरत है. बिहार में कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. हमारे पास यह अवसर है कि इस निकम्मी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकें, इसीलिए आज के इस शाखा सम्मेलन से आप सभी साथी को संकल्प लेना होगा कि अपनी स्वर्णिम विरासत को वापिस हासिल करेंगे और इस बार के विधानसभा चुनाव में बछवाड़ा से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में महागठबंधन को जिताएंगे.सम्मेलन की अध्यक्षता कॉ केदारनाथ चौधरी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा के अंचल मंत्री कॉ भूषण सिंह ने लाल झंडा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए पार्टी के संधर्ष की कहानी विस्तार पूर्वक बताया.वहीं सम्मेलन को पार्टी जिला परिषद सदस्य राजेश शर्मा, एआइएसएस जिला सचिव सत्यम भारद्वाज, बीरबल राम, सरिता राय ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय शाखा कमिटी का गठन किया गया. जिसमें जगन्नाथ पासवान को शाखा मंत्री एवं सुमित चौधरी, राजेश कुमार सहायक शाखा मंत्री चुने गए.सम्मेलन के दौरान मौके पर अरुण चौधरी, सुरेंद्र पासवान, सुनील चौधरी, देवेंद्र महतो, रामचंद्र राम, संतोष चौधरी, सुरेश पासवान, नीतू रजक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

