10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दिये गये निर्देश

कारगिल विजय सभा भवन में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी.

बेगूसराय. कारगिल विजय सभा भवन में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में रबी 2025-26 के अंतर्गत विभिन्न कृषि योजनाओं के त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गये. जिला पदाधिकारी ने बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सहित विभाग के अन्य पदाधिकारियों को रबी मौसम 2025-26 में विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त सभी फसलों के बीजों का वितरण कृषकों के बीच समयबद्ध एवं त्वरित रूप से सुनिश्चित करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरकों की उपलब्धता पर्याप्त है. इस बिन्दु पर जिला पदाधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि किसी भी स्थिति में निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री या कालाबाजारी न हो. इसके लिये जांच दल गठित कर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया. साथ ही मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन को सुदृढ़ करते हुए लक्ष्य के अनुरूप ग्रिड निर्माण तथा प्राप्त मिट्टी नमूनों की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण अविलंब प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने की बात कही. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में मिनी सॉइल टेस्टिंग लैब की स्थापना एवं संचालन को सुदृढ़ रूप से लागू करने का निर्देश दिया गया. राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती कार्यक्रम सहित कृषि विभाग की अन्य सभी योजनाओं में जीविका दीदियों को प्राथमिकता के साथ शामिल करने पर बल दिया गया. खेती में आधुनिक तकनीक के प्रसार हेतु ड्रोन के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गये. जिला पदाधिकारी के द्वारा दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के उद्देश्य से दलहन से जुड़े कृषक, एफपीओ एवं स्वयं सहायता समूहों के साथ समन्वय कर अल्प एवं दीर्घावधि फसलों के उत्पादन में वृद्धि लाने पर जोर दिया. इसके अतिरिक्त 08 दिसंबर 2025 को कृषि यांत्रिकरण मेला तथा दिनांक 16-17 दिसंबर 2025 को किसान मेला आयोजित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों को योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराते हुए जिले को कृषि क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित करने हेतु सतत प्रयासरत रहे. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel