नावकोठी. प्रखंड के सभी प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल तथा प्लस टू स्कूल के हेडमास्टर की बैठक विमर्श कक्ष में बुधवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सह प्रभारी बीइओ राहुल रंजन ने की. उन्होंने स्कूल में संचालित सभी कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. हेडमास्टर ने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष तथा सचिव स्कूल के नियमित बैठक में नहीं आते हैं. जिससे स्कूल के वित्तीय कार्य सहित कई अन्य कार्य प्रभावित होता है. श्री रंजन ने कहा कि तीन बैठक में अध्यक्ष एवं सचिव नहीं आतें हैं, तो उन्हें पदच्युत करते हुए नये अध्यक्ष एवं सचिव के चयन कर स्कूल के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हेडमास्टर स्वतंत्र है. छीजित एवं अनामंकित बच्चों का गृहवार सर्वेक्षण निर्धारित अवधि तक पूर्ण करने का निर्देश दिया.कंपोजिट ग्रांट मद की राशि व्यय करना अनिवार्य है. प्रधानमंत्री पोषण साधन सेवी रूचिका कुमारी ने बच्चों की उपस्थिति दो बजे तक इ-शिक्षा कोष पर अपलोड करने का निर्देश दिया. मध्याह्न भोजन पंजी अपडेट करने, जिस स्कूल को पोषण वाटिका की राशि मिली है वह स्कूल यथाशीघ्र पोषण वाटिका निर्माण करने, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत निर्धारित दिवस पर आयरन फोलिक एसिड टेबलेट का सेवन कराकर इसका रिपोर्ट अपलोड करने, लकड़ी पर मध्याह्न भोजन नहीं बनाने का निर्देश दिया. मौके पर अमित कुमार, नवनीत कुमार, हेडमास्टर प्रियरंजन कुमार, मन्टुन महतो,शंभू महतो,अशोक शर्मा,ललन कुमार,अभिषेक आनंद,चांदनी कुमारी, रेखा कुमारी,सरोज कुमार, बागीश चंद्र पाठक, राजेश कुमार, विभाकर कुमार,संजीव कुमार,राजेश यादव आदि ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

