डंडारी. बलहा गांव में भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा किसानों के हित में केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही किसानों की समस्याओं को भी सुनी गयी. इस अवसर पर संगठन विस्तारक मनोज रजोरिया ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के सामने ऐसा भारत रखने का सपना देखा है जहां कृषि, उद्योग, विज्ञान, तकनीक, सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हो और देश का प्रत्येक नागरिक अपने जीवन में सशक्त हो. एनडीए सरकार किसान हितैषी योजनाओं को गांव – गांव तक पहुंचाने का काम कर रही है. कार्यकर्ताओं द्वारा किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय फसल बीमा योजना, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती एवं बाजार से जुड़ने के नए विकल्पों की जानकारी दी गयी. बैठक में मंडल अध्यक्ष विजय तांती, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

