23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरी पाली में बीएसएसए ने मेजबान बेगूसराय को 6-0 से हराया

12 दिवसीय में 72 वां मोइनुल हक फुटबाल टूर्नामेंट के पांचवे दिन की दूसरी पाली का मैच शाम चार बजे से यमुना भगत स्टेडियम बरौनी खेल गांव में बीएसएसए( खेल प्राधिकरण बिहार) एवं मेजबान बेगूसराय के बीच खेला गया.

तेघड़ा. 12 दिवसीय में 72 वां मोइनुल हक फुटबाल टूर्नामेंट के पांचवे दिन की दूसरी पाली का मैच शाम चार बजे से यमुना भगत स्टेडियम बरौनी खेल गांव में बीएसएसए( खेल प्राधिकरण बिहार) एवं मेजबान बेगूसराय के बीच खेला गया. दूसरी पाली के मैच का शुभारंभ बिहार फुटबॉल टीम ट्रेसजरर मनोज शर्मा एवं बेगूसराय के खेला पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. दूसरी पाली में खेले गये एकतरफा मुकाबला में बीएसएसए की टीम ने मेजबान बेगूसराय को 6-0से हराया. मैच में बीएसएसए की टीम पीला जर्सी एवं मेजबान बेगूसराय की टीम के खिलाड़ी हरा जर्सी पहनकर मैच खेल रहे थे. मैच में बीएसएसए टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 08 ओमन कुमार ने दूसरा और 31 वांमिनट में दो गोल, जर्सी नंबर 17 रितेश कुमार ने मैच के 37 वां मिनट, 61 वां मिनट एवं 78 वां मिनट में तीन गोल एवं जर्सी नंबर 11 आलोक कुमार ने 67 वां मिनट में गोल करके अपनीटीम को 6-0 से अजेय बढ़त दिला दिया. खेल औपचारिक रूप से खेली जा रही थी या यू कहें की बेगूसराय की टीम ने हार स्वीकार कर लिया था. मैच समाप्ति पर बीएसएसए (खेल प्राधिकरण बिहार) टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान बेगूसराय को 6-0 से हराया. मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका में रौशन कुमार राय, मनीष कुमार, मुकेश कुमार राय, विनय कुमार निर्विवाद फैसला दिया. मौके पर संजीव कुमार मुन्ना, डब्लू कुमार, राहुल कुमार टुल्लु, ज्योति कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी यमुना भगत स्टेडियम बरौनी खेल गांव मैदान पर मौजूद थे. मैच में जर्सी नंबर 17 ने अपनी टीम के लिए तीन गोल करके शानदार प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel