22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यक्रम में बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया

मध्य विद्यालय, पबड़ा में गुरुवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मंझौल. मध्य विद्यालय, पबड़ा में गुरुवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य समाज में व्याप्त बाल विवाह जैसी गंभीर कुरीति को समाप्त करना था. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर जागरूकता जगाना और उन्हें सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया और उन्हें बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण के शपथ दिलाई गई. इसके अलावा उन्हें इसके खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया गया. विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि बाल विवाह एक गंभीर समस्या है जो हमारे समाज को पीछे की ओर ले जा रही है. उन्होंने बच्चों को इसके खिलाफ आवाज उठाने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में बच्चों ने बाल विवाह के खिलाफ नारे लगाए और इसके खिलाफ शपथ ली. कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले शिक्षकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना और उन्हें सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रेरित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel